झारखण्ड के जिला हजारीबाग प्रखंड बड़कागावं से रुपेश राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बड़कागावं क्षेत्र में मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है ,जिससे लोगो का कहना है कि वसंत ऋतू का आगमन होने वाला है।क्षेत्र में तेज और ठंडी हवाएं चल रही है,लग रहा है कि पतझड़ का मौसम आ गया हो इससे किसानों और सारे लोगो में काफी ख़ुशी देखने को मिल रहा है।