राज्य झारखण्ड के जिला हजारीबाग के प्रखंड बरकट्ठा से बेबी कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ग्राम पंचायत गोरहर के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में शिक्षा की स्थिति और शिक्षकों कि जो स्थिति है वह किसी से छिपी हुई नहीं है।शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है शिक्षा ही दुनिया में भले और बुरे का बोध कराती है।शिक्षा के मध्यम से ही हम सब अपने जीवन को बेहतर और सुदृढ़ कर सकते है।शिक्षा हम सभी के लिए एक अनमोल कुंजी है।वर्तमान में हमारे आस -पास के पंचायतो के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में शिक्षा में सुधारा हो रहा है और इसके लिए सरकार अथक प्रयास भी कर रही है।शिक्षा की स्थिति में सुधार के लिए सरकार ने कई योजनाए चला रखी है जैसे की ग्राम पंचायत स्तर पर कई सारे आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए है।ताकि बच्चो को पढाई के लिए घर से ज्यादा दूर ना जाना पड़े।इतना ही नहीं आंगनबाड़ी केन्द्रो में बच्चो को भोजन और खिलौने भी उपलब्ध कराये जाते है।मुख्यमंत्री साईकिल योजना भी छात्र और छात्राओं के लिए चलायी जा रही है जिससे मेधावी छात्र- छत्राओं को पढाई में कोई बाधा ना पहुंचे।विद्यालय आने-जाने में उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो।