Transcript Unavailable.

Madhubani mein Pani ke Karan ho rahi logon Ko pareshani

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मधुबनी जिला से काजल कुमारी ने स्थानीय निवासी पिंकी कुमारी से मोबाइल वाणी के माध्यम से बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ के विषय में बात चित की। पिंकी ने बताया कि हमारे समाज में पहले बेटियों को नहीं पढ़ाया जाता था। बेटी को इसलिए नहीं पढ़ाया जाता था क्योंकि पहले बेटियाँ घर से नहीं निकलती थी। उन्हें चारदीवारी के बाहर जाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अब हमारे समाज में बेटियों को पढ़ाया जा रहा है

यहां जननी सुरक्षा योजना में घटते आधार का मतलब है सरकारी संस्था हो या प्राइवेट जननी सुरक्षा को लेकर कई प्रश्न उठना लाजिमी हो गया है। बताते चले की सरकारी अस्पतालों में सही ढंग से न तो उपचार संभव हो पता है और ना प्राइवेट में रूपों की बर्बादी होती दिख रही है जिससे लोगों में परेशानी हद से ज्यादा देखी जा रही है साथ ही जितना लाभ मिलता है उससे अधिक खर्च होती है जिससे लोग परेशान नजर आ रहे हैं सरकारी डॉक्टर शरीर में हाथ लगाना भी नहीं जानता सारे टेस्ट करवाए जाते हैं और प्रसव के समय गर्मियों के द्वारा पैसे लूट जाते हैं जिसका कई बार विरोध भी हुआ है।

बिहार राज्य के मधुबानी जिला के फुलपरास प्रखंड से गुड्डू कुमार उर्फ़ राजेश कुमार पांडे ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मधुबानी जिला के फुलपरास प्रखंड में नगर पंचायत द्वारा नालियों की सफाई नहीं हो रही हैं जिससे नालियों में मच्छर पनप रहे हैं। इससे बचाव के लिए न तो डीसीपी छिड़काव कर रहे हैं और न ही कोई दवा दी जा रही है, ऐसे में लोग परेशान हो रहे हैं।

बाविता द्वी हालके ब्लॉक से मधुबानी मालवन में आपका स्वागत है मौसम रब है आज धूपने हुआ मौसम खराब है बुन बुनाई है कभी - कभी बन चला जाता है आजी यह एक तारीख है और अगर जो लोग सभी को उखाड़ रहे हैं , तो यह एक समस्या बन जाती है । धरना देना बहुत मुश्किल हो जाता है । धूप है , इसलिए वे बाहर बैठते हैं , फिर वह सूख जाता है , फिर वे पीटा हुआ बर्तन घर में रखते हैं । यह अभी तक सही नहीं है । मौसम खराब है । इसे बनाए रखना बहुत मुश्किल है । सुखल - अध्याय डर जाएँगे । फिर नि - सुखे राधु नहीं हुआ । हां , सुखल - सुख जाता है ।

Transcript Unavailable.