बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रंजु कुमारी ने गणेश से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी की बालिकाओं की शिक्षा अब बहुत महत्वपूर्ण है। लड़कियों को पढ़ाना जरुरी है। जिससे की जरूरत पड़ने पर वो अपना हर कार्य बेझिझक खुद कर सके। आज बहुत ही लड़कियाँ अच्छा कर रही है। लड़की शिक्षित होती है, तो पूरा परिवार शिक्षित होता है

Transcript Unavailable.

नमस्कार मधुबानी मोहलवानी राजनगर ब्लॉक सहाम बेबी कुमारी मधुबानी मोहलवानी का मधुबानी मोहलवानी में स्वागत करने से लोगों को दोस्तों और श्रोताओं से इसके फायदे और नुकसान के बारे में पता चलता है । हा जी ने कहा सुशीला देवी घर का तबला , मधुरा दीदी , हाँ , आपके घर में दूल्हे का मोबाइल था , तो मैंने आपको बताया कि आपने बिल्की चीज़ देखी थी , हाँ , मैंने देखी थी । फेसबुक खत्म हो गया था , इंस्टाग्राम पूरे नेट पर था , हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा था , इसलिए मैं गलत था , चीन सौ गुना बेहतर है ।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मधुबनी जिला से बेबी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारी एक श्रोता लक्मी देवी से बात किया उन्होंने बताया की पैसे के आभाव के कारण और ख़राब माहौल के कारण बेटी को आगे नहीं पढ़ाया

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रंजु कुमारी ने गणेश से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी की आज के समय में सोशल मिडिया का गलत प्रभाव पड़ रहा है। क्योंकि गलत जानकारी कई बार बहुत भयंकर रूप ले लेती है। इसके साथ ही बच्चे के परवरिश पर भी गलत प्रभाव पड़ता है। अगर सोशल मिडिया हमें अच्छी जानकारी देती है, तो गलत जानकारियों का भंडार भी यहाँ मिलता है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मधुबनी जिला से बेबी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारी एक श्रोता से बात किया उन्होंने बताया की घर के बेटी अगर पढ़ लिख लेगी तो उनके परिवार के लिए भी अच्छा हो और वो अपने परिवार के लिए कुछ कर सकेंगी

बिहार राज्य के मधुबनी से बेबी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारी श्रोता से बात किया उन्होंने बताया की आज कल से बच्चे सोशल मीडिया और मोबाइल की लत से बिगड़ रहे है। जो की हमारे समाज के लिए बहुत ही निंदनीय विषय है

Transcript Unavailable.