खजौली मधुबनी से रामानंद सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि आसन पंचायत निर्वाचन 2016 में प्राय जिले के प्रतेक पंचायत में मुखिया प्रत्याशी की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है क्योँकि लोग मुखिया पद को ज्यादा अच्छा समझ पा रहे है
मधुबनी से अमर ज्योति जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जयनगर स्टेशन से खुलने वाली गंगा सागर एक्सप्रेस आज रद्द है इसके चलते यात्री को काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है और टिकट वापस करने की भी समस्या आ रही है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
853577- खुटौना से चन्देश्वर राम चंदू जी बताते है की खुटौना प्रखंड में ही नही बल्कि हर जिले में पानी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,वर्षा घटती जा रही है और किशानो की कठिनाई बढ़ती जा रही है। जिससे आम लोगो अन्न परेशानी के साथ-साथ पिने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
Transcript Unavailable.
राम कुमार यादव,लदनिया मधुबनी से बताते है की महिला दिवस के अवसर पर आज लदनिया प्रखंड में कई जगह कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.तो विभिन बैंको की सखाओ में खाता खोला गया.महिलाओ के कार्य में सराहनीय कार्य किया गया।
विषय- सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया गया। मधुबनी खुटौना से रतन कुमार बताते है कि प्रखंड के एसेस्वी कैम्प राजनगर के 35 वी वाहिनी एसेस्वी की देख रेख में सीवी एक्शन प्रोग्राम के तहत सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया गया इस कैम्प में पशुवो की चिकित्सा की गई तथा स्वक्ष भारत निर्मल अभियान में मिडिल स्कूल के विधार्थियों द्वारा सफाई अभियान चलाई गई।
Transcript Unavailable.

Comments
Transcript Unavailable.
March 12, 2016, 12:45 a.m.