-भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज कर अब तक 339 सीटें जीतीं और 12 में बढ़त बनाई। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने 86 और अन्य ने 102 सीटें जीतीं। -विधानसभा चुनाव में वाईआरएस कांग्रेस की आंध्रप्रदेश में प्रचंड विजय, अरूणाचल प्रदेश में भाजपा को और ओडिसा में बीजू जनता दल को बहुमत। सिक्किम में क्रांतिकारी मोर्चा ने पवन चामलिंग के 25 साल के शासन का अंत किया। -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनडीए की जीत को लोगों को समर्पित किया, उन्होंने कहा- यह जनादेश नये भारत के लिए। -16वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश के लिए केन्द्रीय मंत्रिमण्डल की आज शाम बैठक। -गुवाहाटी में एम सी मैरीकॉम इंडिया ओपन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में खेलेंगी।
उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को होने वाली मतगणना के दौरान ईवीएम में दर्ज वोटों का शत-प्रतिशत मिलान वीवीपैट से कराने की मांग वाली याचिका खारिज की। निर्वाचन आयोग ने उत्तरप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में स्ट्रोंग रूम के आसपास संदेहजनक ईवीएम पाये जाने की रिपोर्टों को खारिज किया। उच्चतम न्यायालय ने 2016 के कालेधन कानून को जुलाई 2015 से प्रभावी नहीं माने जाने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाई। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्र उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। एम.सी मैरीकॉम असम में दूसरे इंडिया ओपन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में आज अपने अभियान की शुरूआत करेंगी।
-लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान जारी। -लोकसभा और चार राज्यों की विधानसभाओं के लिए मतगणना बृहस्पतिवार को। -ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के लिबरल-नेशनल गठबंधन ने संघीय चुनाव जीता। - कल से गुवाहाटी में होने वाला दूसरा भारत ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट
--निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में प्रचार एक दिन कम किया। राज्य के प्रधान गृह सचिव और अपर पुलिस महानिदेशक सी आई डी को कार्यमुक्त किया। -भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पर हिंसा की राजनीति करने का आरोप लगाया। -मौसम विभाग ने केरल में मानसून 6 जून को आने की संभावना जताई। -कैलाश मान सरोवर यात्रा अगले महीने की 8 तारीख से शुरू होगी। -क्रोएशिया के इगोर स्टिमाच भारतीय फुटबाल टीम के कोच नियुक्त।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार जोरों पर। वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। भारत और ईरान आज नई दिल्ली में ईरान से तेल आयात पर अमरीकी प्रतिबंध की छूट खत्म होने के प्रभाव पर चर्चा करेंगे। अमरीका और चीन के बढ़ते व्यापार संघर्ष के बीच दोनों देशों के राष्ट्रपति अगले महीने जापान में जी-20 शिखर सम्मेलन में मिलेंगे। कान फिल्म समारोह आज से फ्रांस में। कुलदीप यादव ने ली चुटकी, कहा- हर बार सही नहीं होते धौनी के सुझाव
-विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंकी। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा--विपक्ष का उद्देश्य उनकी छवि धूमिल करना लेकिन उनका लक्ष्य देश की छवि मजबूत करना। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा--उनकी पार्टी सत्ता में आई तो खाली पड़े 24 लाख सरकारी पद भरे जाएंगे। -अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष ने कहा--पाकिस्तान को अपनी चुनौतीपूर्ण आर्थिक स्थिति में स्थिरता के लिए निर्णायक नीतियों और सुधारों की आवश्यकता। -श्रीलंका में हिंसा की ताजा घटनाओं के बाद समूचे देश में रात का कर्फ्यू लगाया गया। -और--अमरीकी कंपनियों के अपनी इकाईयां भारत में स्थानांतरित करने की योजना की खबरों के बीच अमरीका की चीन को चेतावनी--व्यापार समझौता नहीं किया तो भुगतने होंगे बुरे नतीजे। -कोहली बने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिला़ड़़ी और बल्लेबाज, बुमराह चुने गए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज
-लोकसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार चरम पर। -ओडिसा के कोरापुट ज़िले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच माओवादी मारे गये। -भारत और चीन के बीच व्यापार संबंधी मुद्दों पर आज नई दिल्ली में वार्ता। -ब्रिटेन की अदालत ने भगोड़े आभूषण कारोबारी नीरव मोदी की ज़मानत याचिका तीसरी बार नामंज़ूर की। -आई.पी.एल. क्रिकेट में, डेल्ही कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को एलीमिनेटर मैच में हराया। दूसरे क्वालीफायर मैच में डेल्ही कैपिटल्स का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा।
-लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार समाप्त। सात राज्यों में 51 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - आयुष्मान भारत योजना दिमागी बुखार के उन्मूलन में बड़ी भूमिका निभा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र पर बेरोजगारी और किसानों की समस्या जैसे मुद्दों की अनदेखी का आरोप लगाया। -भीषण चक्रवाती तूफान फोनी से प्रभावित ओडिसा में नौसेना का व्यापक स्तर पर बचाव और पुनर्वास अभियान जारी। भारतीय वायुसेना ने राहत सामग्री पहुंचाने के लिए विमान तैनात किए। -ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के भाई को भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा सुनाई गई। -सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा एशियाई स्क्वॉश चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे। -आई.पी.एल. क्रिकेट में डेल्ही कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया।
-लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार आज शामसमाप्त। मतदान सोमवार को। -भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने कहा-विकास तभी संभव, जब देश सुरक्षित हो। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीने प्रधानमंत्री पर बेरोजगारी और कृषि संकट के मुद्दों की अनदेखी करने का आरोपलगाया। -ओडीशा में चक्रवाती तूफान फोनी से दस लोगों की मौत।पश्चिम बंगाल में कोई विशेष प्रभाव नहीं। प्रधानमंत्री ने केन्द्रीय सहायता काआश्वासन दिया। -भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आतंकवाद को जड़ से समाप्तकरने के लिए आपसी सहयोग और सुदृढ करने पर सहमति व्यक्त की। -थाईलैण्ड में महा वजीरालोंगकोर्न नये राजाबने। -आई पी एल क्रिकेट में आज दिल्ली में राजस्थानरायॅल्स का सामना डेल्ही कैपिटल्स से और हैदराबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर कामुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से।
* लोकसभा चुनाव के शेष चरणों के लिए प्रचार जोरों पर। * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश और बिहार में चुनाव रैली की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया। * उच्चतम न्यायालय ने प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी पर राहुल गांधी को एक और शपथपत्र दाखिल करने का अवसर दिया। * चक्रवाती तूफान फोनी से उत्पन्न स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय संकट प्रबंधन कमेटी की नई दिल्ली में बैठक। * आईपीएल क्रिकेट में बंगलूरू में बारिश की भेंट चढ़ा रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और राजस्थान रॉयल्स का मैच, दोनों को 1-1 अंक।