रामानंद सिंह,मधुबनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि सावन अभी बिता नहीं पर लगता है मानसून क्षेत्र छोड़ कर भाग गया है,बादल भी उड़ गए है.खेत में पानी नहीं है अब किसान करे तो क्या करे क्योकि रोपे हुए खेत में पानी सूखने के कारण चिलचिलाती धुप में पौधे झुलसने लगे है और पटौनी के लिए डीजल पर अनुदान के लिए सरकार घोषणा कर रही किन्तु सरकार द्वारा अनुदान की राशि दी नहीं जा रही है।
