रामाशीष सिंह,मधुबनी खजौली से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि मधुबनी के खजौली प्रखंड मुख्यालय में निजी संस्थान बिना निबंधन के चल रही है,इन दुकानों में ऊँची दुकान,फीकी पकवान वाली कहावत हो रही है.इन शिक्षक संस्थानो से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तो कोशो दूर है,छात्रों व अभिवावको का आर्थिक शोषण दोहन अवश्य हो रहा है.इस सम्बन्ध में शिक्षा विभाग को अविलंभ निजी विद्यालय के किर्याकलापो की जाँच करनी चाहिए।
