रामाशीष सिंह,मधुबनी के खजौली प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जिला मुख्यालय से खजौली प्रखंड मुख्यालय तक जोड़ने वाली लाइफलाइन सड़के बरसो से दयनीय स्थिति में है। सड़क में बदहाली के कारण खजौली से मधुबनी तक 20 किलोमीटर की दुरी करने में एक घंटे का समय लगता है,जगह-जगह गड्ढे भी हो गए है जिसमे अगर हलकी बारिश भी होती है तो भारी वाहन का सुरक्षित आवागमन तो असम्भव है साथ ही साथ पैदल चलने वालो को भी मुश्किल का सामना करना पड़ता है।जनहित के दृष्टिकोण से सड़क का निर्माण या मरम्मती अतिआवश्यक हो गया है,जिला पदाधिकारी को अविलंभ इस ओर ध्यान देना चाहिए।