प्रखंड फुलपरास, जिला मधुबनी से राम चतुर विश्वाश जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि आज दिनांक 25-07-2016 को प्रखंड साक्षरता कार्यालय फुलपरास में प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक श्री विवेक रंजन की अध्यक्षता में सभी टोला सेवकों का एक समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में टोला सेवकों के समक्ष कई तरह की बाते रखी गई जिसमे सहसमय अपनी दस्तावेज जमा करने पर विचार दिया गया ,महीने में होने वाली बैठक में अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करें, विद्यालय समय पर जाये,साक्षरता केंद्रों को बेहतर बनाने पर बल दिया और महीने में एक बार अपने नव साक्षरों के साथ बैठक जरूर करें इस पर चर्चा की गई।