चंदू मधुबनी खुटौना से मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार होना चाहिए क्योकि हर छात्र का अधिकार होता है कि अपने माता पिता और गाँव का नाम रौशन करे,परन्तु आज शिक्षा व्यवस्था गड़बड़ी होने के कारण गरीब घर के बच्चो का सपना टूट रहा है,जिनके माता पिता कोचिंग सेंटर,प्राईवेट स्कुल आदि में पढ़ाने में सक्षम नहीं होते वो बच्चो के सपनो को साकार करना चाहते है परंतु सरकारी स्कुल की शिक्षा व्यवस्था ऐसी है की सपना साकार नहीं हो पाता,शायद ही कोई विद्यालय होगा जंहा शिक्षा बेहतर व्यवस्था होगी,अधिकतर स्कुल में न ही समुचित साधन है और न ही शिक्षक,कई विद्यालय के भवन जर्जर हैं जंहा बरसात के दिनों में पठन पाठन नहीं हो पाता है,ऐसे में बच्चे के साथ-साथ माता-पिता का भी सपना टूट जाता है।