रामाशीष सिंह,मधुबनी खजौली से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड में आये दिन-जब तब विधुत ट्रांस्फर्मा ख़राब रहने या जलने की बाते होती रहती है,इसका मूल कारण बिजली विभाग में प्रशिक्षित मिस्त्री का अभाव है.इस विभाग में प्रशिक्षित मिस्त्री नियुक्त करने की आवश्यकता है अन्यथा उपरोक्त गड़बड़ी को रोक पाना सम्भव नहीं है.बिहार सरकार को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए।
