मनोज कर्ण,मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि ठेकेदार है मौन और प्रखंड के अधिकारी भी हो रहे है परेशान। दलदली से बाधित हुए रास्ते की परेशानी आम लोगो के साथ-साथ कार्यालय के अधिकारी,पदाधिकारी व कर्मी को भी झेलना पड़ रहा है.अधिकारी अपने वाहन दूर में ही लगा देते है या फिर मार्ग बदल कर आते-जाते है.समस्या के निदान के लिए सरकारी अधिकारी भी कोई पहल नहीं कर रहे है.