प्रखंड खजौली,जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड के महेशवाड़ा पंचयात स्थित पशुचिकित्सालय पिछले 20 साल से बंद पड़ा है। इस सम्बन्ध में जिला पशुपालन पदाधिकारी मधुबनी से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत पशुचिकित्सालय के वर्तंमान स्थिति ,कार्यरत अधिकारी,कर्मचारी एवं उपलब्ध जन सुविधा के बारे में जानकारी मांगी गई। पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि यह उपकेंद्र प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी बाबूबरही के अंतर्गत आता है.प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सप्ताह में एक दिन वहां जाकर पशुचिकित्सालय का कार्य एवं विभागीय कार्य करते हैं। जो सूचना पदाधिकारी द्वारा मुहैया कराइ गई वह पूरी तरह से गलत सूचना दी गई है.
