राजकिशोर यादव,मधवापुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि मधवापुर प्रखंड के बलवा पंचायत में इंदिरावास बटवारा में हो रहा है विलम्ब। बलवा पंचायत में इस वर्षा में दर्जनों का घर गिरने का बात सामने आया है,किसी का घर में दरार पड़ा है तो किसी का घर गिरा है।इनका कहना है की bpl में इनका नाम है पर इंदिरावास घर अभी तक नहीं मिला है.इस बात को इंदिरावास सहायक और वीडियो को कहने पर कहा जाता है की नंबर आने पर मिलेगा। इसका ध्यान वीडियो को जल्द से जल्द देना चाहिए।