चंदू मधुबनी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि खुटौना स्वास्थ केंदर का हाल जर्जर हो चुका है,स्वास्थ विभाग खुटौना में दवा का घोर आभाव प्रसव के लिए आये लोगो को मार्केट से दवा मँगवाकर पेसेंट को दिया जाता है,दवा बगल के दूकान से आसानी से मिल जाता है,आज हॉस्पिटल में आये प्रसव कराने वाले के अभिभावक ने बताया है कि किसी भी पेसेंट को भोजन नहीं दिया गया है,डॉक्टर संजय कुमार झा बताते है की छः महीना से विभाग द्वारा दवा उपलब्ध नहीं करा रही है,दवा घोटाला जिस दिन से हुआ है,उससे अभी तक दवा का आभाव है,लोगो का यह भी कहना है की एम्बुलेंस की सेवा भी नहीं दी जा रही है लोग भाड़ा की गाडी से आते जाते हैं।