रामानन्द सिंह जिला मधुबनी से कहते है मधुबनी जिला मुख्यालय की सड़को पर पिछले तक़रीबन एक महीने से गंदे पानी का जलजमाव देखते ही बनता है। हजारो लोग रोज होते हो परेशान।महिला कॉलेज रोड से मालगोदाम रोड जाने वाली सड़के की और बतर स्तिथि है घुटने भर पानी जमा हुआ है और ऊबड़ खाबड़ रोड पर लोग आने जाने को विवस है।