रामानंद सिंह,मधुबनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि मधुबनी सदर अस्पताल मे दो नए डॉक्टरो ने अपना योगदान दिया है। जिसमे एक महिला और एक अांख विभाग के डॉक्टर है.पिछले कई महीनो से महिला डॉक्टर की कमी के कारण परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था क्योकी लेबर रूम और आउटडोर मे भी एक ही डॉक्टर दोनो काम देखते थे परंतु डॉक्टर के अाने से मरीजो को सहूलियत होगी।इस संदर्भ मे सिविल सर्जन ने कहा है की कुछ और डॉक्टर शीघ्र ही योगदान देंगे।
