जयनगर से अमर ज्योति मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की जयनगर प्रखंड में 3 राउंड के रुपये अबतक पोलियो दलकर्मी के बीच बटवारे नहीं किए गए है। पीएचसी प्रभारी और मैनेजर प्रभात कुमार के लापरवाही के कारण यह परेशानी पोलियो कर्मी को उठाना पड रहा है। जबकि कुरियर एवम सुपरवाईजर के बीच रुपये का वितरण पोलियो दलकर्मी के रुपये से कर दिया गया है मधुबनी सिविल सर्जन की इस ओर कोई ध्यान नहीं है। पोलियो दलकर्मी के पैसे सिविल सर्जन और पीएचसी प्रभारी के अंदर रहता है।
