जिला मधुबनी से रामानन्द सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की खजौली प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में अधिकांश विद्यालयो में कमरो के अभाव में पठन पाठन में कढ़ीनाई हो रही है क्योकि कई विद्यालयो में जो भी कमरे है उसमे से एक कमरे में आंगनबाड़ी कैंद्र चलाया जाता है अत:सरकार को हर पंचायत में एक अलग आंगनबाड़ी केंद्र खोलनी चाहिए ताकि छात्रो को गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके
