समरेंद्र कुमार,मधुबनी जिले के माधवपुर प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि प्रखंड के कई स्कूलो के भवन निर्माण कार्य बरसो से अधूरा है।स्कूल मे भवनो का होना था निर्माण परन्तु राशि उठाव के बाद भी नही किया गया काम जिस कारण टूटने के कगार पर है अर्धनिर्मित भवन। सर्वशिक्षा के अधिकारियो ने संबंधित हेडमास्टर को दिया सख्त निर्देश।
