जिला मधुबनी से रामानन्द सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कला की कोई उम्र,समय या जाति नहीं होती है लेकिन मधुबनी जिले में अल्प संख्यक समुदाय के लोग इस कला से अब दूर हो गए है। डीएसपी निर्मला कुमारी ने बताया की इसे फिर से जोड़ने का प्रयास राठी स्थित मध्य विद्यालय में 20दिनी वर्कशॉप का उद्धघाटन में किया जाएगा इस वर्कशॉप का नाम कला परवाह रखा गया है और इसमें करीब 50 लड़कियां शामिल होगी।