समरेंद्र कुमार,मधुबनी जिले के मधवापुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सारी दुनिया का विकास शिक्षा की नींव पर आधारित है,किताबी ज्ञान के साथ साथ नैतिक और व्यवहारिक शिक्षा भी बच्चो के लिए बहुत जरुरी है।इन सबको प्राप्त करने के लिए लगन और परिश्रम करने की जरुरत है। जो परिश्रमी होते है सफलता खुद चलकर उनके कदम चुम लेती है। यह उक्त बातें छात्रो के सम्मान समाहरोह में साहरघाट में एस.डी.एम.द्वारा कही गई क्योकि वे MGM सेकेंडरी स्कूल में बच्चो,शिक्षको और अभिभावको को सम्बोधित कर रहे थे क्योकि मौका था जिले में टॉप 10 में आई छात्र को सम्मानित करने का।साथ ही डी.एस.पी.ने कहा की बच्चे नैतिक शिक्षा लेकर ही आने वाले समय में लोगो को न्याय दिला सकते है.इसके लिए उन्हें शिक्षक और अभिभावक दोनो का सहयोग जरुरी है.
