रामानन्द सिंह,मधुबनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मौसम क्या बदला,बिजली ही बदल गई। गर्मी क्या बढ़ी की पॉवर गुम हो गया।सबसे ख़राब स्थिति है मधुबनी जिले के राजनगर पॉवर सबस्टेशन एवं चकदेह पॉवर सबस्टेशन की.जिससे जुड़े फीडरों को और उनके उपभोक्ताओं को पिछले 48 घंटे से भी अधिक से परेशानियां झेलनी पड़ रही है क्योकि न दिन में रहती बिजली और न ही रात में रहती बिजली।
