रामशीष सिंह,मधुबनी खजौली से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है क़ी खजौली डाकघर शाखा को डाकघर के बजाय ट्रक,ट्रैक्टर कहना उचित होगी क्योकि डाकघर के मुख्य द्वार पर सड़क पर स्थाई रूप से ट्रक,ट्रैक्टर खड़ा रहता है जिस कारण डाकघर मे आवागमन मे भारी कठिनाई होती है लेकिन स्थानीय शाखा डाक पर का इसपर ध्यान नही जाना दुर्भाग्य की बात है .डाक अधीक्षक को इसपर अविलंभ ध्यान देना चाहिए .