प्रखंड जयनगर जिला मधुबनी से सुरेश कुमार गुप्ता जी कहते है जयनगर रेलवे स्टेशन परिषर का समस्तीपुर जोन के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने किया औचक निरक्षण वही साफ़ सफाई को लेकर स्टेशन अधियक्ष को लगाई फटकार ठेकेदार के द्वारा लिया गया ठेके के अधीन सही तरीके से रेलवे परिषर में साफ सफाई नहीं किया जाता है जिस कारन रेलवे स्टेशन परिषर पे जगह जगह गंदगी का अम्बर खुली आँखों द्वारा देखि जा सकती है