राम चतुर विश्वास जी फूलप्राश से मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि लोहिया चौक एन.एच 57 के दोनो ओर सर्विस रोड नाला के बगल होकर बन रहा है इस सर्विस रोड के बन जाने से स्थानीय एवं आम जनता को अस्पताल तक जाने में सुविधा प्राप्त होगी और भी कई सारी सुविधाएं मिल सकती है।