सुरेश कुमार गुप्ता,जयनगर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की जयनगर प्रखंड क्षेत्र के बेला बेल्ही पंचायत वार्ड नंबर 4 में हुई खडन्जाकरण।विभिन जगहो से टूट जाने के बावजूद स्थानीय मुख्या एवं स्थानीय विधायक द्वारा दुबारा मरम्मत नहीं किया गया.कई बार फण्ड आए पर उसपर अमल नही किया गया.लोगो द्वारा उस फण्ड को आपस में ही बाट लिया जाता है।