853577- खुटौना से चन्देश्वर राम चंदू जी बताते है की खुटौना प्रखंड में ही नही बल्कि हर जिले में पानी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,वर्षा घटती जा रही है और किशानो की कठिनाई बढ़ती जा रही है। जिससे आम लोगो अन्न परेशानी के साथ-साथ पिने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
