विषय- सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया गया। मधुबनी खुटौना से रतन कुमार बताते है कि प्रखंड के एसेस्वी कैम्प राजनगर के 35 वी वाहिनी एसेस्वी की देख रेख में सीवी एक्शन प्रोग्राम के तहत सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया गया इस कैम्प में पशुवो की चिकित्सा की गई तथा स्वक्ष भारत निर्मल अभियान में मिडिल स्कूल के विधार्थियों द्वारा सफाई अभियान चलाई गई।