सुरेश कुमार गुप्ता जयनार से बताते है की ब्लाक रोड स्थित डाक घर में इन दिनों पोस्टमॉस्टर के द्वारा पोस्टल ऑडर पर 10 रूपये के जगह 12 रुपया अधिक लिया जा रहा है। इससे उपभोक्ताओ को काफी परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत कई लोगो ने जयनगर अनुमंडल अधिकारी को दिया है। परन्तु इस विषय पर कोई सुधार नहीं किया गया है।
