प्रखंड मधवापुर जिला मधुबनी से मनोज जी कहते है पंचायत चुनाव का नामांकन आज से है पंचयत चुनाव के लेकर प्रखंड करियालय में कोसांग गठन एव प्रसासनिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है नामाकन ३ मार्च से शुरू होने जा रहा है राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश से नामाकन की तिथि 3 मार्च को की गई है नामाकन 9 मार्च तक निर्धरित की गई है रविवार और शिवरात्रि छुटी के दिन नामाकंन नहीं होगी
