राम कुमार यादव लदनिया मधुबनी से कहते हैं कि बिहार में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओ में कथित कदाचार के लिए पिछले कुछ वर्षो से बदनाम बिहार में कदाचार मुक्त परीक्षा के प्रयास में राज्य सरकार ने सफलता तो हासिल की हासिल है परन्तु शिक्षा के स्तर में हुए गुणात्मक हरास में सरकार के लाख प्रयास का असर देखने को नहीं मिल पा रहा है इससे अभिभावक और छात्र दोनो चिंतित हैं