जिला मधुबनी प्रखंड मद्वापुर से मनोज जी कहते है केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नितीश सरकार से लोगो की भला होने वाली नहीं है गरीब मजदुर नवजवान एव किशन दोनों के निति से पिस रही है बिहार के लोग रोजगार के अभाव में दुसरे प्रदेश में पलायन कर रहे है लेकिन दोनों सरकार शिक्षित को नौकरी मजदूरो को रोजगार देने में झूटी ढोल पिट रही है ये बात वार्षिक करिय्क्र्ता समेलन में साधू सरन ने कही जिला की जनता दरबार में दिए गए मामलो को निष्पादन 6 महीनो में भी नहीं होती। जिससे लोगो को कई माह तक जिला का चक्कर लगाना पड़ता है