प्रखंड लदनिआ जिला मधुबनी से रामकुमार यादव कहते है सरकार के कड़े निर्देशो के बावजूद गरीब परिवार की पहुंच से कोशो दूर है जान बितरण प्रणाली से माधियम से मिलने वाली अनाज सरकारी कर्मी एवं आपूर्ति विभाग के लापरवाही के कारण प्रखंड के सेकड़ो गरीब परिवार सरकारी अनाज से वंचित है गरीबो को दो वक्त की रोटी देने की तमाम सरकरी दावे घोसना बन कर रहा गया है अपूर्णा कार्डधरी लोगो के बीच ५० से ५५ % लाभुक कार्ड से वंचित है कार्ड नहीं रहने के कारण अनाज नहीं मिलता है सम्पूर्ण लोग के लोग जिसे कार्ड मिल गया है वो उठा रहे सरकारी अनाज का लाभ इस समस्या की निदान की मांग को लेकर गरीबो ने आवाज़ उठाया पर किसी ने ध्यान नहीं दिया