जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने "जनता के दरबार में जिलाधिकारी" कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों के आलोक में अधिकारियों को त्वरित निष्पादन* *का दिया निर्देश--------- जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करे अधिकारी।..डीएम जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित* *जनता के दरबार में जिलाधिकारी" कार्यक्रम* में जिले के सुदूर क्षेत्रो से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया । गौरतलब हो कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं. इस परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार, 03 जनवरी को कुल 51 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले. प्रखंड कार्यालय, राजनगर निवासी रंजू देवी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची में नाम होने के बावजूद लाभ नहीं मिलने से संबंधित शिकायत किया गया। प्रखंड मधवापुर निवासी राम विलास मंडल एवं अन्य के द्वारा आवेदन दिया गया कि मुखियापट्टी पंचायत में सरकारी भूमि होने के बावजूद ग्राम पंचायत से दूर कही पंचायत भवन बनाने से संबंधित शिकायत किया गया। । बेनीपट्टी प्रखंड निवासी टुनटुन राम द्वारा उनके ग्रामीण उत्तम राय द्वारा जबरन जमीन दखल करने संबंधित शिकायत किया गया। खजौली प्रखंड निवासी रानी देवी द्वारा रंगदारी पूर्वक विपक्षी द्वारा उनके निजी जमीन आवासीय भूमि के आगे जमीन अवरुद्ध करने से संबंधित शिकायत किया। प्रखंड अंधराठाढ़ी के निवासी बैजू प्रसाद यादव एवं अन्य के द्वारा ग्राम मदन पट्टी के बीचो-बीच होकर गुजरने वाली सुगरबे नदी पर बना रहे सुलिशगेट एवं तटबंध को बनाने से रोकने संबंधित आवेदन दिया। ग्राम+पोस्ट मांगरौनी निवासी चंद्र मोहन झा ने जबरन निजी जमीन फर्जीवाड़ा करके जमीन हड़पने से संबंधित शिकायत किया। बड़ा बाजार मधुबनी निवासी गोपाल कुमार द्वारा उनके निजी जमीन से सड़क तक जाने वाली रास्ता को बंद किए जाने से संबंधित शिकायत किया गया। प्रखंड पंडौल निवासी रामपरी देवी द्वारा उनके पति के मौत हो जाने के उपरांत आपदा विभाग द्वारा मिलने लाभ से अभी तक वंचित होने से संबंधित आवेदन दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए. जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।-उक्त अवसर पर उपविकास आयुक्त दीपेश कुमार अपर समाहर्ता शैलेश कुमार आदि उपस्थित थे।