बिहार विधान परिषद सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम जी ठाकुर ने कहा बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का देहांत हम सब के लिए दुःखद और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. घनश्याम जी ठाकुर ने दुःख जताते हुए कहा कि किशोर कुणाल केवल एक सफल प्रशासनिक अधिकारी बोन के साथ सामाजिक तौर पर वह काफी सक्रिय थे. उन्होंने आध्यात्मिक जीवन को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. घनश्याम जी ठाकुर ने कहा कि पटना का महावीर मंदिर लोगों के लिए आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है. मंदिरों के माध्यम से उन्होंने जनजागरण का कार्य किया. उनकी ओर से शुरू किए गए सामाजिक प्रकल्प के काम समाज के लिए संदेश है. उनके निधन से सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में खालीपन पैदा हुआ है. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार को दु:ख सहने की शक्ति दें.