कमला बलान के दोनों तटबंधों को ऊंचा और सुदृढ़ कर उस पर सड़क निर्माण की जल संसाधन विभाग की योजना के दूसरे फेज का कार्य 84% पूरा हो गया* *है। शेष कार्य प्रगति पर है। इससे मधुबनी व दरभंगा जिले की करीब 12 लाख आबादी को बाढ़ से सुरक्षा के साथ-साथ यातायात सुगमता मिलेगी।