बिहार राज्य के माध्यम से अनधिरा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहीं हैं कि, बांस बाकी लकड़ी की बनिस्बत बहुत जल्दी बढ़ता है, बांस मिटटी की कटाव को रोकती है, बांस मिटटी में नाइट्रोजन बनाये रखता है साथ ही अन्य पेड़ों की जगह बांस अधिक कार्बन को सोख्ता है इसी लिए अब बांस के गांव बसने की तरफ क़दम बढाए जा रहें हैं साथ ही प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों के लिए सख्त क़ानून भी लाने की तैयारी है