बिहार राज्य के मधुबनी जिला के हरलाखी प्रखंड के फुलहर पंचायत से शील कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रजनीश से बातचीत किया। बातचीत के दौरान रजनीश ने बताया की, इनके पास कृषि विभाग के नाम से फ़ोन आया था और इनसे कहा गया की आपको 2 हज़ार रुपय जमा करना होगा। ऐसा कह कर इनसे ओटीपी माँगा गया और रजनीश ने जैसे ही ओटीपी दिया इनके बैंक खाते में एक हज़ार रुपय था। वो उन फ्रॉड लोगो के द्वारा काट लिया गया और इनसे एक हज़ार रुपय और जमा करने को कहा गया, लेकिन इन्होने एक हज़ार रुपय जमा नहीं किया