बिहार राज्य मधुबनी जिला से मोनी कुमारी की बातचीत ज्योति देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि उनका केनरा बैंक में खाता है। उनका बैंक से 4600 रूपये बैंक से धोखा धड़ी से कट गया था।इस के लिए उन्होंने बैंक के कर्मचारी के पास भी गए थे पर बैंक कर्मचारी ने मदद नहीं किया
