बाढ़ पूर्व तैयारियों और लंबित डी सी बिल की समीक्षा के लिए उपविकास आयुक्त विशाल राज एवं अपर समाहर्ता नरेश झा के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की गयी। बैठा के दौरान पि एच ई डी विभाग के कार्यपाला अभियंता को बाढ़ संभावित क्षेत्र को जल आपूर्ति इ मद्देनज़र प्राथमिककता देते हुए चापाकल लगाने का निर्देश दिया
