पिछले चार दिनों से हो रही आँधी बारिश से पूरा राज्य परेशान है। आँधी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने रवि फसलों ,मक्का ,प्याज़ ,सब्ज़ियों के साथ आम और लीची के फसल को भी नुकसान पहुँचाया है। कृषि विभाग अभी आकलन में जुटा है। इसको लेकर ज़िलाभर से रिपोर्ट माँगी गई है। कई जिलों में गेहूँ ,सरसो व दलहन की फसलों को क्षति होने की रिपोर्ट आई है।
