जंगली सुवर के शिकार किये जाने पर मिली किसान को राहत। जिला के सभी प्रखंड और पंचायत में रबी फसलों के समय जंगली सुवर के कारण किसान काफी परेशान रहते हैं। लेकिन इस बार अदीबासी समाज के लोग क्षेत्र में जंगली सुवर का शिकार कर रहें हैं। इस शिकार के कारण किसान अब संतुष्ट हैं क्यूंकि अब ये समाज इन सुवरों को खाते हैं