बिहार राज्य के मधुबनी जिला से बेबी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से भोला से बातचीत किया। बातचीत के दौरान भोला ने बताया की, बारिश नहीं होने से खेती नस्ट हो गयी। बैंक के माध्यम से, लोगो से क़र्ज़ लेकर इन्होने खेती किया था। लेकिन मौसम ख़राब होने के वजह से इनकी खेती ख़राब हो गयी