बिहार राज्य के मधुबनी जिला से मोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान कोमल ने बताय की इन्होने पहले एक प्लास्टिक का बोतल लिया, उसे आधा काट दिया, उस पेपर से धक् दिया, उसमे मोती लगा कर और कागज़ के बने हुए फूलो से उसे सजा कर गुलदस्ते का रूप दिया।
