मधुबनी के द्वारा आज जिले के 12 बाल हृदय रोगियों को जांच हेतु 15 सितंबर को इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, पटना भेजा गया ।इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रेत्तर उपचार के लिए अहमदाबाद भेजा जाएगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। सिविल सर्जन, डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कि पटना में आरंभिक जांच के उपरांत सभी जरूरतमंद बाल हृदय रोगियों को पूर्ण इलाज के लिए श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल, अहमदाबाद, गुजरात भेजा जाएगा। इस प्रकार के इलाज के लिए साधारणतया चार से दस लाख रुपए का व्यय आता है। परंतु, राज्य सरकार की पहल से ऐसे सभी मरीजों को उनके घर से इलाज हेतु अस्पताल तक लाने, उनके उपचार के बाद पुनः उनको घर तक पंहुचाने का समूचा खर्च स्वास्थ्य विभाग वहन करेगी। डॉ कमलेश शर्मा जिला समन्वयक, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने बताया कि कुल 12 बच्चों को जिसमें तीस महीने से 15 वर्ष तक के ऐसे बच्चे शामिल हैं, जो हृदय की गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं।