बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के पंडौल प्रखंड से आर्यन पांडेय की बातचीत मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से रहिका प्रखंड निवासी मोहम्मद फ़रीद से हुई। मोहम्मद फ़रीद बताते है कि इनका अपना जमीन नहीं है ,जमीन लेकर खेती कर के फिर गुज़र बसर करते है। जमीन मालिक द्वारा सालाना एक कट्ठा का 800 रूपए किराया लेते है। पानी का कोई प्रबंध नहीं है।अपना प्रबंध कर के 200 रूपए प्रतिघंटा के हिसाब से पानी लेते है।पानी के अभाव में सही से खेती नहीं हो पाती है। इससे फ़ायदा कुछ नहीं होता है। जैसे तैसे गुज़र बसर करते है। सरकार द्वारा जमीन व पानी की सुविधा मिलनी चाहिए।
