आज दिनांक 24 दिसंबर 2021 को श्री सैयद शाहनवाज हुसैन, माननीय मंत्री, उद्योग विभाग, बिहार सरकार के कर कमलों से जिला उद्योग केन्द्र के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। बताते चलें कि लगभग एक करोड़ पचहत्तर लाख रुपए की लागत से जिला उद्योग केंद्र के नव निर्मित भवन का माननीय मंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री हुसैन ने कहा कि जिला उद्योग केन्द्र, मधुबनी में जिला के उद्यमियों के लिए बेहतरीन सुविधाएं दी गई हैं। आने वाले दिनों में यहां सभी उद्यमी एकत्रित होकर रोजगार हासिल करने के लिए दिशाबोध प्राप्त किया करेंगे। जिले में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत 642 चयनित उद्यमियों का भी उन्होंने जिक्र किया और कहा कि इनके लाभुकों को अधिकतम दस लाख रुपए का लाभ प्रदान किया गया है। उनके द्वारा रोजगार के लिए खादी, हैंडलूम और हाडिक्राफ्ट की उपादेयता पर भी प्रकाश डाला गया। उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र के नव निर्मित भवन अंतर्गत उपलब्ध सुविधाओं का भी मुआइना किया और निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया। मौके पर माननीय मंत्री एवं सभी माननीय अतिथियों के द्वारा जिला उद्योग केन्द्र के परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।