चार दिसंबर को जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी टीकाकरण अभियान का अनुश्रवण करेंगे। जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिले में चार दिसंबर को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने के मेगा वैक्सीनेशन कैंप के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि हालांकि संख्यात्मक रूप से वैक्सीन देने में मधुबनी कई अन्य जिलों से अग्रणी है। परंतु, जिले की जनसंख्या के अनुपात में केवल 68% लोगों ने पहला डोज लिया है, जो चिंता का विषय है। हमें इस स्तर में सुधार लाना है। साथ ही, जो भी व्यक्ति समय पूर्ण हो जाने के बाद भी दूसरा डोज नहीं लगवा पाए हैं, उन्हें भी टीका लगाना है। जिससे ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए बड़ी संख्या में टिके से वंचित लोगों को कोरोना से प्रतिरक्षित किया जा सके। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आजकल शाम जल्द ढल रही है। ऐसे में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक के समय में टीकाकरण को गति प्रदान कर अपेक्षित लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। टीके से वंचित कई लोग प्रातः काल में अपने अपने घरों में उपलब्ध हो जायेंगे। इसलिए हमें अपनी रणनीति पर ठीक प्रकार अमल करना है।